Home SHIVPURI जीजा ने साली को बेचा 50 हजार रूपए में, युवक ने लगातार...

जीजा ने साली को बेचा 50 हजार रूपए में, युवक ने लगातार 5 दिन तक किया युवती के साथ बलात्कार

ब्रेकिंग -/ शिवपुरी जिले के भोंती थाना अंतर्गत गणेश खेढा गांव का मामला है जहां सरोज नाम कि लड़की को गांव के जीजा (खलक सिंह) ने दूसरे गांव ले जाकर 50 हजार रूपए में हरिकिशन लोधी को बेच दिया। जहां युवक ने लगातार 5 दिन तक लड़की के साथ दुष्कर्म किया। वहीं जब लड़की के पास किसी का फोन मिला तब उसने अपने परिजनों को सूचना देकर बुलाया और तब वह वहां से निकली। उक्त घटना के बाद जब लड़की अपने परिजन के साथ थाने जाती है तब वह उपस्थित थानेदार उनसे अभद्र व्यवहार कर उनको वहां से भगा दिया जाता है। उसके पश्चात लड़की व उसके परिजन पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को पहुचे शिकायत करने ,पुलिस अधीक्षक ने कारबाई करने का दिलाया भरोसा